• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. MLA Jignesh Mevani sentenced to 3 months for taking out 'Azadi Rally'
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मई 2022 (20:33 IST)

जिग्नेश मेवाणी को बड़ा झटका, ‘आजादी रैली’ निकालने के मामले में 3 माह की सजा

गुजरात विधायक जिग्नेश मेवाणी
मेहसाणा। गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और 9 अन्य लोगों को बृहस्पतिवार को यहां की एक अदालत ने बगैर अनुमति के ‘आजादी रैली’ निकालने के 5 साल पुराने में दोषी ठहराते हुए 3 महीने कैद की सजा सुनाई।
 
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जेए परमार ने मेवाणी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पदाधिकारी रेशमा पटेल और मेवाणी के राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के कुछ सदस्यों सहित 9 लोगों को आईपीसी की धारा 143 के तहत गैरकानूनी जनसमूह का हिस्सा बनने का दोषी पाया।
 
अदालत ने सभी दोषियों पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मेहसाणा ‘ए’ डिवीजन पुलिस ने वर्ष 2017 के जुलाई महीने में मेहसाणा से बनासकांठा जिले के धनेरा तक बगैर अनुमति के ‘आजादी रैली’ निकालने के लिए आईपीसी की धारा 143 के तहत प्राथिमिकी दर्ज की थी।
 
रेशमा पटेल ने जब इस रैली में हिस्सा लिया था तब वह किसी राजनीतिक दल की सदस्य नहीं थीं। वह पाटीदार समाज को आरक्षण दिए जाने की समर्थक रही हैं और बतौर कार्यकर्ता उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस मामले में कुल 12 लोगों को आरोपित किया गया था। इनमें से एक आरोपी की मौत हो गई है जबकि एक अभी भी फरार है।
ये भी पढ़ें
IAS, IPS, CISF, CAPF, NDA, CDS समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तिथि तय, जानिए कब होगी परीक्षा