शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Misinformation campaign being carried out by a some on Citizenship Amendment bill: Sarbananda Sonowal
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जनवरी 2019 (11:29 IST)

नागरिकता विधेयक पर बोले सर्बानंद सोनोवाल, फैलाई जा रही है गलत सूचनाएं

Citizenship Bill
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दावा किया कि नागरिकता विधेयक को लेकर गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि इससे मूल निवासियों के हितों का कोई नुकसान नहीं होगा। 
 
राज्य में अनेक स्थानों में चल रहे प्रदर्शनों के बीच सोनोवाल ने विधेयक का विरोध कर रहे लोगों से असम समझौते का खंड-6 लागू करने के केंद्र के कदम का समर्थन करने की अपील की।
 
सरकारी कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली सदौ असम कर्मचारी परिषद ने ऑल असम स्टूडेंट्‍स यूनियन के प्रदर्शन को पूरा समर्थन दिया है और चेतावनी दी है कि प्रदर्शनों के चलते किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए केन्द्र जिम्मेदार होगा। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गलत सूचना फैलाने का काम कुछ खास संगठन कर रहे हैं।