मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Miscreants entered the financial company's office in Udaipur, Rajasthan
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अगस्त 2022 (16:30 IST)

राजस्थान में वित्तीय कंपनी के कार्यालय में घुसे बदमाश, 23 कि‍लो सोना और 10 लाख रुपए लेकर फरार

राजस्थान में वित्तीय कंपनी के कार्यालय में घुसे बदमाश, 23 कि‍लो सोना और 10 लाख रुपए लेकर फरार - Miscreants entered the financial company's office in Udaipur, Rajasthan
जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को 5 अज्ञात बदमाशों ने एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी के कार्यालय से बंदूक की नोक पर करीब 23 किलो सोना और 10 लाख रुपए नकद लूट लिए। घटना की सूचना पर पुलिस ने कार्यालय के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि लूट की यह घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दो लुटेरे लूट को अंजाम देने के लिए अधिकारियों को बंदूक की नोक पर पीटते नजर आ रहे हैं। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा, कंपनी के अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 23 किलो सोना और 10 लाख रुपए नकद लूट लिया गया है।

उन्होंने बताया कि शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है। पुलिस के मुताबिक, लूट की यह घटना सुंदरवास रोड स्थित मन्नापुरम फाइनेंस के कार्यालय में हुई, जो सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी है। अधिकारियों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए बदमाश मन्नापुरम फाइनेंस के कार्यालय में घुसे और बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि बाद में कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया, जिसने कार्यालय के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आप ने उपराज्यपाल पर लगाया पुराने नोट बदलवाने का आरोप