बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. 17 lakh cash looted by breaking ATM in Hoshiarpur
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अगस्त 2022 (16:47 IST)

Punjab: होशियारपुर में एटीएम तोड़कर 17 लाख की नकदी लूटी

atm
होशियारपुर (पंजाब)। होशियारपुर जिले से करीब 23 किलोमीटर दूर भाम गांव में कुछ अज्ञात लोग गैस कटर से एक एटीएम तोड़कर 17 लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक दलजीत सिंह खाख ने बताया कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) के पास और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच जारी है।
 
पंजाब नेशनल बैंक (भाम शाखा) के सहायक प्रबंधक जसवीर सिंह ने बताया कि घटना तड़के करीब 2 बजकर 40 मिनट पर हुई थी। कार में आए चोर अपने साथ करीब 17 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि चोरों की असल संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। खाख ने कहा कि छब्बेवाल थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने सीएमओ के कर्मचारियों के हस्ताक्षर वाली 47 फाइलें लौटाईं