गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dog save ATM in hajaribagh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (11:48 IST)

कुत्ते ने बचाया ATM, मशीन छोड़ भागे बदमाश

कुत्ते ने बचाया ATM, मशीन छोड़ भागे बदमाश - Dog save ATM in hajaribagh
हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में एक सतर्क पालतू कुत्ते के चलते बदमाशों का एटीएम लूटने का मंसूबा नाकाम हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि लुटेरों का एक गिरोह रात के अंधेरे में गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर एवं हथौड़े लेकर चौपारण थाना क्षेत्र के चैठी गांव में जीटी रोड पर एक मकान के भूतल पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में लूटपाट करने पहुंचा।
 
जिस मकान में एटीएम है, उसके मालिक सुधीर बरनवाल हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाश एटीएम को काटने का काम लगभग पूरा ही कर चुके थे कि बरनवाल का पालतू कुत्ता सांबा भौंकने लगा। इससे उसके मालिक और पड़ोसियों की नींद खुल गई।
 
उन्होंने बताया कि जब लोगों की नींद खुल गई तो लुटेरे क्षतिग्रस्त मशीन को छोड़कर फरार हो गए। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) नजीर अख्तर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। एटीएम में 27 लाख रुपए थे। पुलिस ने कहा कि उन्हें इसमें राज्य के बाहर के लुटेरों के शामिल होने का संदेह है।
 
ये भी पढ़ें
एक्शन में ED, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Vivo पर शिकंजा, 44 स्थानों पर छापेमारी