रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ATM dispenses 5 times extra cash, locals rush in
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जून 2022 (15:23 IST)

500 रुपए निकालने गया था, निकले 2500, ATM पर उमड़ी भीड़

atm
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक व्यक्ति उस समय सुखद आश्चर्य में पड़ गया जब उसने एक एटीएम से 500 रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन इसके बदले उसे मशीन से 500 रुपए मूल्य के 5 नोट मिल गए। इस बात के फैलते ही लोगों के बीच एटीएम से पैसे निकालने की होड़ लग गई।
 
व्यक्ति ने इस प्रक्रिया को दोहराया और 500 रुपए निकालने की कोशिश करते हुए फिर से 2,500 रुपए प्राप्त किए। यह किस्सा बुधवार को नागपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर खापरखेड़ा शहर के एक निजी बैंक के एटीएम में हुआ। खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी और एटीएम केंद्र के बाहर नकदी निकालने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
 
खापरखेड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, एक बैंक ग्राहक ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम केंद्र को बंद कर दिया और बैंक को इस बारे में सूचना दी।
 
उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण एटीएम से अतिरिक्त नकदी निकल रही थी। बताया जा रहा है कि 500 रुपए के नोटों को गलती से एटीएम के 100 रुपए वाले ट्रे में रख दिया गया था। इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें
क्या है चाइनीज टेलीस्कोप 'स्काई आई', जिसकी मदद से चीन से खोज लिया एलियन!