मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. withdrawing cash from atm made easy process like this with upi
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 17 मई 2022 (01:08 IST)

UPI के जरिए ATM से निकालें पैसे, जानिए प्रोसेस

हाल ही में NCR Corporation ने ऐलान किया था वह UPI प्लेटफॉर्म पर बेस अपने पहले इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन के साथ देशभर में एटीएम मशीनों को अपग्रेड कर रहे हैं, जो यूजर्स को स्मार्टफोन पर इंस्टॉल किए गए UPI ऐप का उपयोग करके कैश निकालने की अनुमति देगा। 
 
यूजर्स अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग किए बिना एटीएम मशीनों से कैश निकाल सकते हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप अपना कार्ड भूलने, खोने या खराब होने की स्थिति में कैश निकाल पाएंगे।
 
क्या रहेगी प्रक्रिया- 
-  इसके लिए सबसे पहले ATM मशीन में कैश विड्रॉल ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
-  इसके बाद ATM स्क्रीन पर कैश विड्रॉल विद UPI का चुनाव करना होगा।
-  ये प्रोसेस पूरी करने के बाद ATM मशीन की स्क्रीन पर OR कोड दिखाई देगा।
-  इस OR कोड को स्मार्टफोन से स्कैन करके यूपीआई ऐप में राशि भरना होगी।
-  इसके बाद स्मार्टफोन में यूपीआई पिन एंटर करते ही ATM मशीन से अमाउंट विड्रॉल हो जाएगा।
-  इस प्रोसेस से अधिकतम 5 हजार रुपए तक का विड्रॉल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं हो सकेगी पेश, मस्जिद कमेटी की अर्जी पर SC में सुनवाई आज