• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Minor children, sexual abuse
Written By
Last Modified: मुजफ्फरनगर , मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (23:28 IST)

नाबालिग लड़के का यौन शोषण, आरोपी पर केस दर्ज

नाबालिग लड़के का यौन शोषण, आरोपी पर केस दर्ज - Minor children, sexual abuse
मुजफ्फरनगर। माटावली गांव में सोमवार को 4 साल के एक लड़के का कथित तौर पर यौन शोषण करने के लिए 22 वर्षीय एक युवक पर मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी नरेश चौहान ने कहा कि आरोपी छोटू के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है। पीड़ित के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उनका बेटा सोमवार शाम खेलने के लिए बाहर गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया। 
 
बाद में उसे छोटू के घर में अचेत पाया गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने अपने परिवार को आप बीती सुनाई। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएसएलवी-सी37 की उलटी गिनती सुचारू रूप से जारी