शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Minor child, sexual harassment, Policemen arrested
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जनवरी 2018 (00:34 IST)

नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Minor child
अलापुझा (केरल)। जिले के मंगलम कस्बे में एक नाबालिग बच्ची का छह महीने तक कथित यौन उत्पीड़न होने के मामले में एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अधिकारी लाइजू मराईकुलम थाने से संबद्ध था।
 
 
अलापुझा के पुलिस उपाधीक्षक पीवी बेबी ने कहा, आज की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में दो पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। बेबी ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया। इससे पहले नारकोटिक्स सेल में कार्यरत नेल्सन थॉमस को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया था। मामले में बच्ची की 24 वर्षीय एक रिश्तेदार पहली आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
पुलिस ने बताया कि महिला एक गरीब परिवार की 16 साल की लड़की को कई होटलों और लॉजों में रात में ले जाती थी जहां उसका कथित तौर पर यौन शोषण किया जाता था। पड़ोसियों ने संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी और महिला को पकड़ा गया। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुंछ में एलओसी पर पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, सेना का कैप्टन घायल