मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Minor becomes pregnant, rape case registered against cousin
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (19:24 IST)

गर्भवती हुई नाबालिग, चचेरे भाई पर रेप का मामला दर्ज

गर्भवती हुई नाबालिग, चचेरे भाई पर रेप का मामला दर्ज - Minor becomes pregnant, rape case registered against cousin
Haryana Crime News: हरियाणा के जींद में सदर थानाक्षेत्र के नरवाना इलाके में एक लड़की से दुष्कर्म का आरोप उसके चचेरे भाई पर लगाया गया है।
 
सदर थाना की जांच अधिकारी प्रेम ने बताया कि पीड़ित लड़की की मां ने अपने देवर के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है एवं जांच की जा रही है।
 
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि आठवीं कक्षा में पढऩे वाली उसकी 13 वर्षीय बेटी को पेट में दर्द होने पर जब अस्पताल ले जाया गया तब उसके चार माह की गर्भवती होने की बात सामने आई।
 
शिकायतकर्ता का कहना है कि बेटी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि लगभग चार माह पहले जब घर में कोई नहीं था, तो चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को इस घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
 
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने बाद में भी कुछ मौकों पर उससे दुष्कर्म किया। शिकायतकर्ता महिला के अनुसार उनके देवर का परिवार भी उनके साथ रहता है। प्रेम ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
देश में बिजली खपत बढ़ी, नवंबर में 8.5 प्रतिशत बढ़कर रही 119.64 अरब यूनिट