• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Methamphetamine pills worth Rs 173.73 crore seized on India Myanmar border
Last Updated :आइजोल , बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (13:10 IST)

भारत म्यांमार सीमा पर 173.73 करोड़ रुपए मूल्य की मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त

भारत म्यांमार सीमा पर 173.73 करोड़ रुपए मूल्य की मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त - Methamphetamine pills worth Rs 173.73 crore seized on India Myanmar border
Methamphetamine: मिजोरम के चंफाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा (India Myanmar border) पर 173.73 करोड़ रुपए मूल्य की 'मेथामफेटामाइन' (Methamphetamine) की गोलियां जब्त की गई हैं। असम राइफल्स ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने संयुक्त रूप से नौ फरवरी को जोखावथर में एक सीमा चौकी पर 57.9 किलोग्राम 'मेथामफेटामाइन' जब्ती की।ALSO READ: पहली बार राष्‍ट्रपति भवन में गुजेंगी शहनाई, जानिए कौन हैं दूल्हा और दुल्हन?
 
बयान में कहा गया है कि संयुक्त टीम ने अवैध खेप ले जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों को देखा और उन्हें रोक लिया। हालांकि, संदिग्ध सामान छोड़कर वहां से फरार हो गए। बयान में कहा गया है कि पुलिस ने 173.73 करोड़ रुपए मूल्य की खेप जब्त कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।ALSO READ: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें नई कीमतें
 
'मेथामफेटामाइन' को 'आइस' या 'क्रिस्टल मेथ' के नाम से भी जाना जाता है जिसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta