भारत म्यांमार सीमा पर 173.73 करोड़ रुपए मूल्य की मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त
Methamphetamine: मिजोरम के चंफाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा (India Myanmar border) पर 173.73 करोड़ रुपए मूल्य की 'मेथामफेटामाइन' (Methamphetamine) की गोलियां जब्त की गई हैं। असम राइफल्स ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
'मेथामफेटामाइन' को 'आइस' या 'क्रिस्टल मेथ' के नाम से भी जाना जाता है जिसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
Edited by: Ravindra Gupta