हरियाणा में चलती गाड़ियों पर गिरा पहाड़, आधा दर्जन गाड़ियां मलबे में दबीं, 2 की मौत
चंडीगढ़। हरियाणा के भिवानी जिले में दादम खनन क्षेत्र में शनिवार को भूस्खलन से कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन डंपर ट्रक तथा कुछ मशीन मलबे में दब गईं। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भूस्खलन की घटना तोशम ब्लॉक में हुई और करीब आधा दर्जन डंपर तथा कुछ मशीन भी मलबे में दब गई हैं। तोशम पुलिस थाने के निरीक्षक सुखबीर ने कहा कि इस घटना में कम से कम 2 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है और बचाव एवं राहत कार्य जारी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए भिवानी में दादम खनन क्षेत्र में हुए हादसे पर दु:ख जताया है।