• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mansoon Update
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (08:55 IST)

मानसून अपडेट! गुजरात में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

Mansoon Update
अहमदाबाद। मौसम विभाग ने दक्षिणी पाकिस्तान तथा कच्छ और पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बनी दो चक्रवाती प्रणालियों के प्रभाव से आगामी 13 और 14 जुलाई को गुजरात में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
 
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन तक छिटपुट वर्षा का दौर जारी रहेगा जबकि 13 को कुछ स्थानों पर भारी बारिश और 14 को भारी से अति भारी बारिश होगी।
 
ज्ञातव्य है कि गुजरात में मानसून के पहले दौर की वर्षा में कई स्थानों पर 13 इंच तक बरसात दर्ज की गई थी और व्यापक नुकसान हुआ था। अब तक राज्य में कुल मानसूनी औसत के एक चौथाई से अधिक बरसात हो चुकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रियों पर हमला, आतंकियों से लो बदला...