अमरनाथ यात्रियों पर हमला, आतंकियों से लो बदला...
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार रात अनंतनाग में हुए आतंकी हमले ने देशवासियों को गुस्से से भर दिया। चारों ओर आतंकियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की जा रही है। सभी चाहते हैं कि आतंकियों की इस घिनौनी हरकत का बदला लिया जाए।
सोशल मीडिया पर हमले के बाद से लगातार आ रही प्रतिक्रियाएं स्पष्ट कर रही है कि अब हमले की निंदा करने से काम नहीं चलेगा, आतंकियों और उसके पनाहगाहों के खिलाफ सख्त कदम तो उठाना ही होगा।
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर कहा कि निर्दोष लोगों की बार बार मौत! अब और बर्दास्त नहीं होगा। ईट का जवाब पत्थर से और बम का जवाब मिसाइल से यही रास्ता बचा है अब बस।
सर रविंद्र जडेजा नामक ट्वीट अकाउंट से कहा गया कि कड़ी निंदा और शांति वार्ता अब बहुत हुई। आतंकियों और उनके समर्थकों को अब उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा।
संजय सेठ ने भी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ, फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही।
खालिद हुसैन ने सवाल किया कि मोदीजी कहते थे कि नोटबंदी से आतंकवाद की कमर टूट जाएगी तो फिर अमरनाथ यात्रियों के जत्थे पर हमला क्यों हुआ? नेशंन वांट्स टू नो!