सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Manish Sisodia
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016 (16:31 IST)

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन - Manish Sisodia
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली महिला आयोग में कथित भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में समन किया है। एसीबी के प्रमुख मुकेश मीणा ने बताया कि सिसोदिया से 14 अक्टूबर को पूछताछ होगी।
इससे पहले एसीबी ने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत के आधार पर इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आयोग की मौजूदा प्रमुख स्वाति मालीवाल का नाम लिया था।
 
केजरीवाल ने इस मामले में षड्यंत्र का भंडाफोड़ करने की बात की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
 
इस संबंध में 30 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया गया था लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस मामले में यह कहते हुए कोई ब्योरा देने से परहेज किया कि यह समय उचित नहीं है, क्योंकि सेना ने गत रात्रि नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमले किए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय दूल्हा, पाक दुल्हन : आड़े आया सरहद का तनाव