शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Maneka Gandhi writes letter to Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (08:54 IST)

मेनका गांधी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा...

Maneka Gandhi
नई दिल्ली। महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सरकारी अस्पताल की चिकित्सकों को मातृत्व अवकाश से इनकार नहीं किया जाए।
 
मेनका ने मीडिया के एक धड़े में चल रही एक खबर के बाद केजरीवाल को पत्र लिखा। खबरों में दावा किया गया है कि सरकारी अस्पतालों में अस्थायी तौर पर काम कर रही महिला रेजिडेंट डॉक्टरों को या तो मातृत्व अवकाश देने से मना किया जा रहा है या इस मुद्दे पर बात करने वालों को त्यागपत्र देने के लिए कहा जा रहा है।
 
खबर में दावा किया गया है कि बाबा साहब अंबेडकर, गुर तेग बहादुर, गोविंद बल्लभ पंत और लोकनायक अस्पतालों और एमसीडी अस्पताल हिन्दू राव में यह आम चलन है।
 
मेनका ने कहा, 'सरकार में हमारे लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि कामकाजी महिलाओं के लिए काम की परिस्थितियां अनुकूल हो। इसके लिए मातृत्व अवकाश देना एक महत्वपूर्ण अवयव है।'
 
उन्होंने पत्र में कहा है, 'मैं, इसलिए आपसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं कि किसी भी परिस्थिति में महिला चिकित्सकों को ये सुविधाएं देने से इनकार ना किया जाए।' उनके पत्र में कहा गया है कि उन्हें यह सूचना मिली है कि अस्थायी रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ-साथ स्थायी डॉक्टरों को भी मातृत्व अवकाश का लाभ नहीं दिया जा रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका-रूस संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर : ट्रंप