बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mandfia village Sanvliyaji, Rajasthan, Chittorgarh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जून 2018 (10:25 IST)

राजस्थान में मंडफिया गांव का नाम होगा सांवलियाजी

Mandfia village Sanvliyaji
जयपुर। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर पंचायत समिति के मंडफिया गांव का नाम बदलकर सांवलियाजी किया जाएगा। लंबे समय से चली आ रही मांग के मद्देनजर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर मंडफिया गांव का नाम बदलकर सांवलियाजी किए जाने की कार्यवाही की गई है।


चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के मद्देनजर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर मंडफिया गांव का नाम बदलकर सांवलियाजी किए जाने की कार्यवाही की गई है।

उन्होंने बताया कि मंडफिया गांव का नाम बदलकर सांवलियाजी किए जाने से संबंधित स्वीकृति आदेश केन्द्रीय गृह मंत्रालय को अनुमोदन के लिए भिजवाया गया है, जहां से अनुमोदन प्राप्त होते ही मंडफिया गांव का नाम राजस्व रिकॉर्ड में सांवलियाजी कर दिया जाएगा। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
ट्रंप का बड़ा खुलासा, बालों में विग लगाते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति