गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Man's eye missing after death in Bihar hospital
Last Updated : सोमवार, 18 नवंबर 2024 (11:21 IST)

बिहार अस्पताल में मौत के बाद व्यक्ति की आंख गायब, 2 नर्सें निलंबित

बिहार अस्पताल में मौत के बाद व्यक्ति की आंख गायब, 2 नर्सें निलंबित - Man's eye missing after death in Bihar hospital
पटना। बिहार के पटना में गोली लगने से घायल एक व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत के कुछ घंटों बाद उसकी एक आंख (eye) गायब पाई गई। चिकित्सकों ने आंख कुतरने के लिए चूहों को दोषी ठहराया तो वहीं मृतक के परिवार के सदस्यों ने मामले में गड़बड़ी की आशंका जताई।
 
2 नर्सें निलंबित : राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच करते हुए रविवार शाम को लापरवाही के आरोप में 2 नर्सों को निलंबित कर दिया। अज्ञात हमलावरों ने 15 नवंबर को फंटूश कुमार को गोली मार दी थी जिसके बाद उसे पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया था लेकिन उसने शुक्रवार रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।ALSO READ: बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के कांस्टेबल को लगी गोली, CM यादव ने दिए बेहतर उपचार के निर्देश
 
जांच उच्च स्तरीय समिति और पुलिस द्वारा : स्वास्थ्य विभाग ने घटना के बाद लापरवाही के आरोप में 2 नर्सों को निलंबित कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मामले की जांच उच्च स्तरीय समिति और पुलिस द्वारा की जा रही है लेकिन प्रारंभिक जांच के आधार पर विभाग ने 2 नर्सों को निलंबित करने का आदेश दिया है। ये नर्सें कथित घटना के समय ड्यूटी पर थीं। नर्सों की ओर से लापरवाही के कारण निलंबन का आदेश दिया गया है।ALSO READ: दिल्ली के गोकुलपुरी में पेट्रोल पंप पर हुई गोलीबारी, 1 कर्मचारी घायल
 
मंत्री ने हालांकि नर्सों द्वारा कथित तौर पर की गई लापरवाही की प्रकृति के बारे में विस्तार से बताने से इंकार कर दिया और कहा कि मेडिकल टीम और पुलिस द्वारा जांच पूरी होने दीजिए। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
एक महीने में टमाटर की कीमत 22% गिरी, क्यों सस्ता हो रहा टमाटर?