एक्शन में ED, ममता के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक गिरफ्तार
Jyotipriya Malik arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई करोड़ रुपए के कथित राशन वितरण घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में राज्य के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंत्री को 17 से 18 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद शुक्रवार तड़के मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलएल) के तहत गिरफ्तार किया गया। मलिक को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगी।
केंद्रीय एजेंसी ने गुरुवार को मलिक के परिसरों पर तलाशी शुरू की थी। ईडी ने मध्य कोलकाता में एमहर्स्ट स्ट्रीट पर उनके पैतृक आवास की भी तलाशी ली। कथित घोटाला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। गिरफ्तारी के बाद मलिक ने कहा कि मैं बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta