गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Terror funding module busted in Amritsar
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (23:29 IST)

अमृतसर में आतंकवाद वित्त पोषण के मॉड्यूल का भंडाफोड़, एक महिला समेत 5 गिरफ्तार

अमृतसर में आतंकवाद वित्त पोषण के मॉड्यूल का भंडाफोड़, एक महिला समेत 5 गिरफ्तार - Terror funding module busted in Amritsar
Amritsar News : पंजाब पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसने पाकिस्तान में रहने वाले हरविंदर सिंह रिंडा से जुड़े एक आतंकी वित्त पोषण मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और इसके 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला शामिल है।
 
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक बयान में कहा कि परमिंदर पिंडी नामक व्यक्ति इस मॉड्यूल को चला रहा था जो रिंडा के करीबी सहयोगी कुख्यात अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के साथ सीधे तौर पर संपर्क में था।
 
यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान अमनप्रीत वालिया, रमनबीर सिंह उर्फ फौजी, अर्शप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और किरणदीप कौर के रूप में की गई है। ये सभी अमृतसर के रहने वाले हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour