मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 2 terrorists killed in kupwara
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (14:58 IST)

कुपवाड़ा में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर

kupwara encounter
Jammu Kashmir news in hindi : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। घुसपैठ की कोशिश उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में हुई।
 
कुपवाड़ा पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई एक खुफिया जानकारी के आधार पर, माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में घुसपैठ के प्रयास में शामिल 2 आतंकवादी अभी तक मारे गए हैं।
 
पुलिस ने कहा कि अभियान अभी भी जारी है। मुठभेड़ स्थल से अब तक 2 एके राइफल, 4 एके मैगजीन, 90 कारतूस, पाकिस्तान निर्मित एक पिस्तौल, एक थैली और 2,100 रुपए पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की गई।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
वीके सिंह बोले, बहुत बड़ा मंथन हो रहा है, भारत में शामिल हो जाएगा PoK