शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ममता का मोदी पर बड़ा प्रहार, देश की तुलना पाकिस्तान से क्यों करते हैं पीएम
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (14:35 IST)

ममता का मोदी पर बड़ा प्रहार, देश की तुलना पाकिस्तान से क्यों करते हैं पीएम

Mamta Banerjee
सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए सवाल किया कि वे भारत की तुलना बार-बार पाकिस्तान से क्यों करते हैं? ममता ने सिलीगुड़ी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में आयोजित एक रैली में कहा कि यह शर्म की बात है कि आजादी से 70 साल बाद भी लोगों को अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि भारत एक बड़ा देश है जिसकी संस्कृति एवं विरासत समृद्ध है। आप हर मामले में पाकिस्तान का जिक्र क्यों करते हैं? उन्होंने भाजपा पर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के क्रियान्वयन को लेकर जान-बूझकर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नेता एक-दूसरे के विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा, दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री एवं अन्य मंत्री दावा कर रहे हैं कि यह प्रक्रिया पूरे देश में लागू की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Narendra Modi पर निशाना, आप सिर्फ बकवास करते हो सर जी...