गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Majid becomes terrorist while playing football
Written By

फुटबॉल खेलते-खेलते आतंकवादी बन गया माजिद

फुटबॉल खेलते-खेलते आतंकवादी बन गया माजिद - Majid becomes terrorist while playing football
कश्मीर में भारत विरोधी गतिविधियों शामिल लोग किस तरह वहां के युवाओं को भ्रमित कर आतंकवाद की खाई में धकेल रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण माजिद खान है। प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी माजिद ने अब आतंकवाद का दामन थाम लिया है। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 साल का माजिद बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र था और 10वीं और 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की थी। बताया जा रहा है कि माजिद अब कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ गया है। एक तरफ माजिद की मां आयशा के आंसू थम नहीं रहे हैं, वहीं लोगों को भी भरोसा नहीं हो रहा है कि फुटबॉल के मैदान में दौड़ लगाने वाला माजिद अब आतंकवादी बन गया है। 
 
माजिद सरकारी कर्मचारी पिता इरशाद अहमद खान का बेटा है। दो दिन पहले हार्ट अटैक का शिकार हुए इरशाद ने सभी पार्टियों से अपील है कि वे उनके बेटे को किसी भी तरह वापस ले आएं। रिश्तेदारों का मानना है कि माजिद का ब्रेनवॉश किया गया है।
 
माजिद की एक बहन ने बताया कि सोशल मीडिया पर माजिद की फोटो के साथ खबर चल रही थी कि वह आतंकवादी संगठन से जुड़ गया है। फोटो में माजिद एके-47 के साथ दिखाई दे रहा है। फेसबुक पर उसके दोस्तों ने भी उससे लौट आने की अपील की है। बताया जा रहा है कि माजिद के करीबी दोस्त और आतंकवादी यावर निसार की मौत के बाद उसमें बदलाव आया है। यावर आतंकवादी गुट से जुड़ने के एक महीने बाद ही एनकाउंटर में मारा गया था।
ये भी पढ़ें
अलीगढ़ में सपा नेता को मारी गोली