मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra government's big decision, schools will open from December 1
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (18:36 IST)

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 1 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामले कुछ सामान्य होने के बाद राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से छोटे बच्चों के स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहली से चौथी कक्षा के बच्चों के स्कूल और शहरी क्षेत्रों में पहली से सातवीं कक्षा के बच्चों के स्कूल खुलेंगे।

खबरों के अनुसार, राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कैबिनेट में चर्चा के बाद राज्य में छोटे बच्चों के स्कूलों को खोलने पर फैसला लिया गया है। बाल चिकित्सा टास्क फोर्स भी इस चर्चा में शामिल थी।

उन्होंने कहा कि हम स्कूलों को सुरक्षित माहौल में सभी कोविड-19 के दिशा निर्देशों के मद्देनजर खोलने जा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई सुरक्षित माहौल में होगी।

उल्‍लेखनीय है कि मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में 8वीं से 12वीं तक की कक्षाएं पहले से ही शुरू हैं, वहीं राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में 5वीं से 12वीं तक की कक्षाएं भी बहाल हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
दर्दनाक, पिता की लापरवाही पड़ी भारी, बच्चे पर चढ़ा दी कार...