मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Local train
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जुलाई 2017 (15:18 IST)

लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन में अवरोधक से टकराई, कोई हताहत नहीं

लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन में अवरोधक से टकराई, कोई हताहत नहीं - Local train
कोलकाता। सियालदह टर्मिनल में एक ईएमयू लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म के बफर से टकरा गई जिसके उसके आगे के डिब्बे के 2 पहिए पटरी से उतर गए। पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
 
सियालदह के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) वासुदेव पांडा ने बताया कि टक्कर से कोई यात्री अथवा प्लेटफॉर्म में मौजूद कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सुबह 10.20 मिनट पर डाउन सोनारपुर-सियालदह लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 13 के बफर से टकरा गई।
 
पांडा ने कहा कि किसी रेलगाड़ी को बफर से 4 से 5 मीटर पहले रुक जाना चाहिए लेकिन कम गति होने के बावजूद ट्रेन आगे चली गई और बफर से टकरा गई। टक्कर के बाद पहले डिब्बे के 2 पहिए पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और ट्रेन चालक को निलंबित कर दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस को फिर मिली बम की फर्जी कॉल