बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi Police
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जुलाई 2017 (15:24 IST)

दिल्ली पुलिस को फिर मिली बम की फर्जी कॉल

दिल्ली पुलिस को फिर मिली बम की फर्जी कॉल - Delhi Police
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को बुधवार को आए एक फोन कॉल में प्रधानमंत्री आवास, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और बंगला साहिब गुरुद्वारे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बाद में जांच में यह कॉल फर्जी निकला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष में बुधवार को सुबह 8.30 बजे यह कॉल आया था।
 
अधिकारी ने बताया कि कॉल में जिन स्थानों का जिक्र किया गया था वहां पर अभियान शुरू किया गया जिसके बाद पता चला कि यह कॉल फर्जी था। फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में किसी स्थान का निकला। कॉल किए जाने के तत्काल बाद फोन बंद कर दिया गया। 
 
उन्होंने कहा कि हम कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। शहर की पुलिस को इसी तरह का कॉल पिछले सप्ताह भी मिला था जिसमें लाल किले में बम लगाने की बात कही गई थी। महफूज नाम के व्यक्ति ने मजाक-मजाक में कॉल किया था।उसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकारी अस्पतालों जैसा होगा निजी क्षेत्र की नर्सों का वेतन