• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lions attack safari vehicle in Karnataka's Bannerghatta Biological Park
Written By

कार पर खूंखार शेरों का हमला, फिर क्या हुआ... (देखें वीडियो)

कार पर खूंखार शेरों का हमला, फिर क्या हुआ... (देखें वीडियो) | Lions attack safari vehicle in Karnataka's Bannerghatta Biological Park
बेंगलुरु। कर्नाटक के बानेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क में कार में सवार कुछ लोगों की जान उस समय हलक में आ गई, जब दो खूंखार शेरों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 
 
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सफारी कार को किस तरह दो शेर रोक लेते हैं। एक शेर कार के आगे आ जाता है, जबकि दूसरा पीछे। पीछे वाला शेर अचानक कार पर हमला करने की कोशिश करता है, मगर सौभाग्य से कार का पिछला कांच टूट नहीं पाता।
 
इसके बाद कार धीरे-धीरे आगे बढ़ती है तो दूसरा शेर भी कुछ दूर तक कार के साथ भी चलता है। खबरों के मुताबिक कार में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। यह घटना 28 या 29 जनवरी की बताई जा रही है। वीडियो कार के पीछे आ रही सफारी बस के ड्राइवर ने बनाया है।
ये भी पढ़ें
एलन समूह पर देशभर में 40 ठिकानों पर आयकर छापे