शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. lion run over by train in Gujrat
Written By
Last Modified: रविवार, 22 अगस्त 2021 (13:11 IST)

गुजरात के गिर में ट्रेन से टकराकर शेर की मौत

गुजरात के गिर में ट्रेन से टकराकर शेर की मौत - lion run over by train in Gujrat
अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले के गिर वन क्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक एशियाई शेर की मौत हो गई।
 
मुख्य वन संरक्षक (जूनागढ़ वन्यजीव मंडल) दुष्यंत वासवाड़ा ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सावरकुंडला वन क्षेत्र के गिर (पूर्व) वन मंडल के खडकलां गांव के पास हुई।
 
उन्होंने कहा कि लगभग पांच-छह साल की आयु का नर शेर रेलवे ट्रैक पर मृत मिला। मौत का कारण संभवत: डबल डेकर मालगाड़ी से टकराना हो सकता है।
 
वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृत शेर को जांच के लिए भेज दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, 7 अफगान नागरिकों की मौत