शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lion and lioness died after falling into a well in Amreli Gujarat
Written By

गुजरात के अमरेली में कुएं में गिरने से शेर-शेरनी की मौत

शेर शेरनी कुएं में डूबे
अमरेली (गुजरात)। गुजरात के अमरेली जिले में गिर वन संभाग में एक खुले कुएं में गिरने से एक शेर और शेरनी की मौत हो गई। 
 
गिर (पूर्व) के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) राजदीप सिंह झाला ने बताया कि शेर-शेरनी की उम्र 5 से 9 साल के बीच थी और वे इलाके में घूम रहे थे तभी वे शुक्रवार सुबह खंभा तालुका में कोटदा गांव में एक किसान के कुएं में गिर गए।
 
उन्होंने कहा कि किसान को जैसे ही घटना की सूचना मिली उसने हमें सूचित किया। हालांकि जब तक वन विभाग की बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंचती तब तक शेर और शेरनी की डूबने से मौत हो गई थी। शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
 
अधिकारी ने कहा कि 2007-08 के बाद से गिर पूर्वी संभाग में कम से कम 11,748 कुओं में मुंडेर बनाकर उन्हें सुरक्षित किया गया है ताकि पशुओं को उनमें गिरने से रोका जा सके। (फाइल फोटो)
 
ये भी पढ़ें
संजय राउत ने किया दावा, महाराष्ट्र सरकार 'वेंटिलेटर सपोर्ट' पर और फरवरी तक गिर जाएगी