• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Two suspected terrorists arrested from Howrah, being linked to ISIS
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 जनवरी 2023 (18:25 IST)

हावड़ा से दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, ISIS से जुड़े होने शक

Two suspected terrorists arrested in Howrah
कोलकाता। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने हावड़ा के टिकियापाड़ा इलाके में आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े संदिग्ध आतंकवादी होने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 
 
उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने शुक्रवार रात दोनों आरोपियों को टिकियापाड़ा के आफताबुद्दीन मुंशी लेन स्थित उनके ठिकाने से पकड़ा।
 
अधिकारी ने कहा कि दोनों हावड़ा में आतंकवादी समूह का विस्तार करने में शामिल रहे हैं। हम उनकी भूमिका के बारे में और पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी पाकिस्तान और पश्चिम एशिया में आईएसआईएस के आतंकियों के संपर्क में थे। दोनों आरोपियों में से एक इंजीनियर है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
क्या राहुल गांधी को PM फेस के रूप में पेश करना चाहती है कांग्रेस?