सपा-कांग्रेस की हार से लालू दुखी, नहीं मनाई होली
पटना। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन को मिली करारी हार से दुखी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को होली नहीं मनाई।
प्रत्येक वर्ष 'कपड़ाफाड़' होली खेलने के लिए सुर्खियों में रहने वाले श्री यादव के आवास पर होली का उत्साह नहीं दिखा। हर साल की तरह इस बार उनके घर के आस-पास शुभचिंतकों और राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ नहीं दिखी। हालांकि कुछ नेताओं को परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई।
होली में ढोलक और नाल की थाप पर अपने समर्थकों और प्रशंसकों के साथ 'फाग' गाने वाले श्री यादव ने इस बार केवल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बिहारवासियों को रंगोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। (वार्ता)