शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. L&T handed over a cheque of Rs 5 crore to CM Dhami for Chief Minister Relief Fund
Last Modified: देहरादून , बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 (14:39 IST)

मुख्यमंत्री राहत कोष में L&T ने सीएम धामी को सौंपा 5 करोड़ का चेक

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Chief Minister Pushkar Singh Dhami: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद एवं आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की। कंपनी के प्रतिनिधियों ने राहत राशि का चेक मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। 
 
उल्लेखनीय कुछ समय पहले उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के चलते काफी जन-धन की हानि हुई थी। इसी के चलते लार्सन एंड टुब्रो मदद का हाथ बढ़ाया है। मुख्‍यमंत्री धामी ने राहत राशि के लिए कंपनी की सराहना की। 
वायुसेना दिवस पर शुभकामनाएं : मुख्‍यमंत्री धामी ने एक्स पर पोस्ट कर वायुसेना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा- देश की सीमाओं की रक्षा में सदैव अग्रणी, पराक्रम और अदम्य साहस के प्रतीक वायु सेना के जवानों को ‘भरतीय वायु सेना दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका शौर्य, अनुशासन और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala  
ये भी पढ़ें
Pakistan में TTP आतंकियों से मुठभेड़, 11 सैनिकों की मौत, 19 आतंकियों के भी मारे जाने का दावा