• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kulgam encounter
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (12:35 IST)

कुलगाम मुठभेड़ में नागरिक की भी मौत, अलगाववादियों ने बुलाया बंद

कुलगाम मुठभेड़ में नागरिक की भी मौत, अलगाववादियों ने बुलाया बंद - Kulgam encounter
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के बाद अलगाववादियों ने सोमवार को पूरी घाटी में बंद का आह्वान किया है, जिसके मद्देनजर यहां कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। भारतीय सुरक्षा बलों को दो-दो मोर्चों पर स्थित को संभालना पड़ रहा है। कुलगाम जिले के फ्रिसल गांव में रविवार को हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे। इसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो नागरिकों की भी जान गई। इस दौरान लोगों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें भी हुईं, जिनमें 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
इससे पहले मुठभेड़ के विरोध में घाटी में जमकर हिंसक प्रदर्शन हुए। इस दौरान हिंसा तब और भड़क गई जब प्रदर्शन के दौरान ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। खबरों के अनुसार देर रात तक चली मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया, लेकिन इसमें एक नागरिक के मारे जाने से लोग भड़क गए और सड़कों पर उतर आए।
 
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और इस हिंसक प्रदर्शन में 19 लोग घायल हो गए। पूरी घटना के बाद घाटी में फिर से तनाव पैदा हो गया है और अलगाववादियों ने सोमवार को राज्य में बंद का आह्वान किया है। बंद के चलते घाटी मे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने किया मध्यप्रदेश के 634 मेडिकल छात्रों का दाखिला रद्द