सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kirit somaiya attacks Udhhav thackeray
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अप्रैल 2022 (11:52 IST)

किरीट सोमैया का उद्धव पर बड़ा हमला, संजय राउत ने दिया जवाब

Kirit somaiya
मुंबई। मुंबई में खार पुलिस थाने के बाहर अपने वाहन पर शिवसेना समर्थकों द्वारा जूते और पानी की बोतलें फेंके जाने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के रविवार को दावा किया कि यह हमला महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार द्वारा प्रायोजित था। संजय राउत ने उन्हें करारा जवाब दिया।
 
सोमैया ने दावा किया, 'मुझ पर किया गया हमला उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा प्रायोजित था। करीब 70-80 शिवसेना कार्यकर्ता उस समय खार पुलिस थाने के प्रवेश द्वार पर एकत्रित हो गए जब मैं थाने गया था। मैंने पुलिस को सूचित किया था कि शिवसेना के गुंडे मुझ पर हमला कर सकते हैं और बाद में ऐसा ही हुआ।'
 
भाजपा नेता ने दावा किया कि पुलिस ने उनके खिलाफ एक झूठी प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि ऐसी झूठी प्राथमिकी केवल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शासन में दर्ज की जा सकती है। इसके पीछे ठाकरे और मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे का हाथ है। उन्होंने पांडे को पद से तत्काल हटाने की मांग की। सोमैया ने यह भी कहा कि वह नई दिल्ली जाएंगे और मामले के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात करेंगे।
 
राउत ने कहा कि किरीट सोमैया आईएनएस विक्रांत मालमे में आरोपी हैं, उन्होंने देश को गुमराह किया है। अगर लोगों ने उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है तो इससे भाजपा को दर्द नहीं होना चाहिए। महाराष्ट्री की जनता इस तरह के लोगों को माफ नहीं करेगी।
 
उल्लेखनीय है कि सोमैया, गिरफ्तार किए गए निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने शनिवार को पुलिस थाने गए थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के उनके आह्वान ने शिवसेना समर्थकों को आक्रोशित कर दिया था। 
 
ये भी पढ़ें
नाइजीरिया में अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका, 50 से ज्यादा लोगों की मौत