शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kerala High Court seeks report from government on elephants' rampage during temple festival
Last Modified: कोच्चि , शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (19:44 IST)

Kerala : मंदिर उत्सव में हाथियों का उत्पात, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट, 3 लोगों की हुई थी मौत

Kerala : मंदिर उत्सव में हाथियों का उत्पात, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट, 3 लोगों की हुई थी मौत - Kerala High Court seeks report from government on elephants' rampage during temple festival
Elephant rampage case : केरल उच्च न्यायालय ने कोझिकोड जिले के एक मंदिर में उत्सव के दौरान 2 हाथियों के उत्पात मचाने की घटना के संबंध में शुक्रवार को राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी। पीठ ने गुरुवायुर देवस्वोम बोर्ड के पशुधन अधिकारी को दोनों हाथियों के भोजन संबंधी रिकॉर्ड सहित प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ अदालत में पेश होने का भी निर्देश दिया। यह मुद्दा कनाडा में रहने वाले एक मलयाली व्यक्ति द्वारा दायर लंबित याचिका की सुनवाई के दौरान उठाया गया। अदालत ने घटना पर वन विभाग और पुलिस का रुख भी जानना चाहा तथा मामले की सुनवाई 17 फरवरी के लिए निर्धारित की। 
 
न्यायमूर्ति अनिल के. नरेन्द्रन और न्यायमूर्ति मुरली कृष्ण एस की पीठ ने गुरुवायुर देवस्वोम बोर्ड के पशुधन अधिकारी को दोनों हाथियों के भोजन संबंधी रिकॉर्ड सहित प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ अदालत में पेश होने का भी निर्देश दिया। अदालत ने घटना पर वन विभाग और पुलिस का रुख भी जानना चाहा तथा मामले की सुनवाई 17 फरवरी के लिए निर्धारित की।
यह मुद्दा कनाडा में रहने वाले एक मलयाली व्यक्ति द्वारा दायर लंबित याचिका की सुनवाई के दौरान उठाया गया, जिसमें गुरुवायुर देवस्वोम बोर्ड के स्वामित्व वाले हाथियों की उचित देखभाल के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।
कोझिकोड जिले में कोइलांडी के पास मनाकुलंगरा मंदिर को बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए हाथी बृहस्पतिवार शाम उत्सव के दौरान उग्र हो गए, जिसके परिणामस्वरूप दो महिलाओं सहित तीन बुजुर्गों की मौत हो गई। उत्सव के दौरान पटाखे फोड़ने से यह घटना हुई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour