शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kerala Boy Suffering From Spinal Muscular Atrophy Dies
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 जुलाई 2021 (16:52 IST)

केरल में 6 महीने के बच्चे की दुर्लभ बीमारी ‘SMA’ से मौत, इलाज में लगता है 18 करोड़ का इंजेक्शन

केरल में 6 महीने के बच्चे की दुर्लभ बीमारी ‘SMA’ से मौत, इलाज में लगता है 18 करोड़ का इंजेक्शन - Kerala Boy Suffering From Spinal Muscular Atrophy Dies
मुख्य बिंदु
  • केरल में 6 महीने के बच्चे की दुर्लभ बीमारी से मौत
  • जन्म से ही स्पाइनल मस्कुलर एट्रोपी बीमारी से ग्रस्त
  • जन्म के 17 दिन बाद से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था
  • एक इंजेक्शन की कीमत 18 करोड़ रुपए
तिरुवनंतपुरम। केरल में 6 महीने के एक बच्चे की दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोपी (SMA) से कोझिकोड जिले में मौत हो गई। वह जन्म से ही इस बीमारी से ग्रस्त था और इलाज के लिए बड़ी राशि एकत्र की गई थी।
 
मलाप्पुरम के पेरिनथालमन्ना के रहने वाले और पेशे से ऑटो रिक्शा चालक आरिफ के बेटे इमरान की मौत मंगलवार की रात कोझिकोड राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में हुई। इमरान के जन्म के 17 दिन बाद से इस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
 
बच्चे की मौत ऐसे समय हुई है जब चंदे से कई करोड़ रुपए उसके इलाज के लिए दुनिया के सबसे मंहगे जोल्गेन्ज्मा ओनाजेन्मोजीन इंजेक्शन खरीदने के वास्ते एकत्र किए गए। इस एक इंजेक्शन की कीमत 18 करोड़ रुपए हैं।

इमरान का परिवार दवा आयात करने के लिए बाकी के पैसे जुटाने के लिए संघर्ष कर रहा था लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि जल्द ही शेष राशि भी एकत्र हो जाएगी।
 
केरल उच्च न्यायालय ने हाल में बच्चे के पिता की याचिका के बाद, पांच सदस्यीय चिकित्सा बोर्ड इमरान को मुफ्त इलाज देने पर विचार करने हेतु गठित करने का निर्देश दिया था। (प्रतीकात्मक फोटो)