गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Keral weather fishermen
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , रविवार, 11 मार्च 2018 (09:49 IST)

केरल में मछुआरों को समुद्र में ना जाने की चेतावनी

केरल में मछुआरों को समुद्र में ना जाने की चेतावनी - Keral weather fishermen
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने कन्याकुमारी के दक्षिण में बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव बनने की मौसम विभाग की सूचना के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है।
 
मौसम विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया, 'श्रीलंका-दक्षिण तमिलनाडु के समुद्र तटों के दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव क्षेत्र बना हुआ है और मध्य ट्रोफोस्फेरिक स्तर तक चक्रवात संबंधी परिसंचरण बना हुआ है। इसके अगले 48 घंटों के दौरान और अधिक स्पष्ट होने और पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।'
 
विज्ञप्ति के मुताबिक इस दौरान दक्षिण केरल में तिरुवनंतपुरम तटों के आस-पास उत्तर पूर्वी दिशा की ओर से 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे के हिसाब से काफी तेज हवा चलने की संभावना है।
 
फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री पीनारायी विजयन ने चेतावनी दी कि कम दबाव क्षेत्र लक्षद्वीप के करीब पहुंच जाएगा और अधिक सशक्त हो जाएगा। जिलाधिकारी के वासुकी ने शनिवार की रात को जारी एक वक्तव्य में मछुआरों को अगले 36 घंटों के दौरान दक्षिण केरल के तिरुवनंतपुरम तट से समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, 'संजीवनी बूटी' पर मिलकर काम करेंगे भारत, चीन और पाक