रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. kathua
Written By
Last Modified: जम्मू , सोमवार, 14 मई 2018 (13:27 IST)

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दिखे संदिग्ध, तलाश अभियान जारी

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दिखे संदिग्ध, तलाश अभियान जारी - kathua
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्धों का एक समूह नजर आने के बाद सेना और पुलिस के साथ सुरक्षा बलों ने सोमवार को तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हीरानगर तहसील के तरनाह नाला में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 13 और 14 मई की दरम्यानी रात करीब सवा 12 बजे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सुरक्षा बलों की वर्दी पहने तीन से चार लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। उन्होंने अपनी पीठ पर बैग भी लटका रखे थे।
 
सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों को देखकर लग रहा था कि वे घुसपैठिये हैं। उन्होंने बताया कि सभी जवानों को सतर्क कर दिया गया है और तलाश अभियान शुरु कर दिया गया है। उनकी तलाश के लिए हेलिकॉप्टरों को भी लगाया गया है।
 
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीधर पाटिल ने बताया कि अब तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिल सका है लेकिन तलाश अभियान जारी है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चुनाव खत्म, कर्नाटक में अब महंगी बिजली