बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Karnataka Elections
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (10:22 IST)

चुनावी प्रदेश कर्नाटक में 4.55 करोड़ रुपए की नकदी बरामद

Karnataka
बेंगलुरु। चुनावी प्रदेश कर्नाटक में 27 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से बिना हिसाब-किताब के 4.55 करोड़ रुपए नकद और करोड़ों रुपए के अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 1 दिन में ही सरकारी एजेंसियों ने करीब 75 लाख रुपए जब्त किए हैं।
 
इसके अलावा करीब 8 करोड़ रुपए के विभिन्न सामान जब्त किए गए हैं जिन्हें संभवत: मतदाताओं के बीच बांटा जाना था। इन उत्पादों में लंच बॉक्स, मिक्सर और ग्राइंडर आदि शामिल हैं। प्रदेश में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली हवाई अड्डे पर जेट एयरवेज के विमान ने कैटरिंग वैन को टक्कर मारी