1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kangana Ranaut met Chief Minister Yogi Adityanath
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (23:11 IST)

CM योगी से मिलीं कंगना रनौत, इस बात का दिया धन्‍यवाद...

लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। अभिनेत्री इन दिनों फिल्म तेजस की शूटिंग के लिए प्रदेश में हैं।

खबरों के अनुसार, अपनी मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कंगना ने कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश सरकार को फिल्म (तेजस) की शूटिंग में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और माननीय मुख्यमंत्री को उनके आगामी चुनावों के लिए शुभकामनाएं दीं।

योगी ने इस मुलाकात के दौरान रनौत को स्‍मृति चिह्न दिया और कहा कि वह अयोध्‍या आएं तो भगवान श्रीराम का दर्शन करें। कंगना ने कहा कि रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां (उत्तर प्रदेश) राज रहे, आपको शुभकामनाएं।

कंगना ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मुझे एक सिक्का उपहार में दिया जो राम जन्मभूमि पूजन में प्रयोग किया गया था…क्या यादगार शाम...धन्यवाद महाराज जी।  कंगना रनौत ने यहां मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात कर उनके कार्यों की प्रशंसा की। रनौत ने प्रदेश में फिल्‍म सिटी के निर्माण के लिए मुख्‍यमंत्री को साधुवाद दिया।
ये भी पढ़ें
केरल में 13000 से ज्यादा Corona केस, तमिलनाडु में 1600