• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kalindi Express accident
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (07:47 IST)

उत्तर प्रदेश के टूंडला में मालगाड़ी से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

UP
टूंडला। उत्तर प्रदेश के टूंडला में तब एक बड़ा हादसा टल गया जब कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
फाइल फोटो
जानकारी के अनुसार कानपुर से दिल्ली जा रही कालिंदी एक्सप्रेस टूंडला के पास रात 2 बजे के आसपास उसी ट्रैक पर आ गई मालगाड़ी से जा भिड़ी। दुर्घटना के चलते मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए।
 
ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से अब तक किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें तीन यात्री घायल हो गए हैं। हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन ठप हो गई जिसके चलते कई गाड़ियों का रूट बदला गया है। ज्यादा जानकारी का इंतजार है।