बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jobs in indian army
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (15:34 IST)

12वीं पास के लिए सेना में भर्ती, 23 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

12वीं पास के लिए सेना में भर्ती, 23 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन - Jobs in indian army
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत एंट्री स्कीम 29वें कोर्स और टेक्निकल एंट्री कोर्स (10+2 TES 47) का नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक 90 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
 
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 23 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।
 
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार जेईई में शामिल होने चाहिए। इसके अलावा उनके पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
इंदौर घराना शहर की शान और पहचान, इसे आगे बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी: शाहबाज़ ख़ां