शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jharkhand: Seven lynched to death over suspicion of lifting children
Written By
Last Modified: जमशेदपुर , शुक्रवार, 19 मई 2017 (12:33 IST)

झारखंड में बच्चा चोरी की अफवाह, सात को पीट-पीट कर मार डाला

झारखंड में बच्चा चोरी की अफवाह, सात को पीट-पीट कर मार डाला - Jharkhand: Seven lynched to death over suspicion of lifting children
जमशेदपुर। झारखंड में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में बच्चा चोर को लेकर फैली अफवाह में भीड़ ने सात लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सरायकेला के एसपी ने तीन की लाश मिलने की पुष्टि की है। इसके कुछ ही घंटों बाद बागबेड़ा में तीन युवकों को पोल में बांधकर बेरहमी से पीटा, तीनों ने दम तोड़ दिया।  
 
राजनगर थाना क्षेत्र के शोभापुर व सोसोमली गांव में बच्चा चोर की अफवाह फैलने के बाद भीड़ ने चार संदिग्ध लोगों की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी भीड़ के गुस्से की शिकार हुई। पत्थरबाजी में राजनगर थाना प्रभारी टीपी कुशवाहा सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। 
 
भीड़ ने पुलिस वाहन व एक इंडिका को भी आग के हवाले कर दिया गया। देर शाम एडीजी अभियान आरके मल्लिक राजनगर पहुंचे। गांव में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे की वजह की पड़ताल की जा रही है।
 
एसपी राकेश बंसल ने करते हुए कहा कि राजनगर के शोभापुर गांव में बच्चा चोरी का अपवाह फैली थी जिसके कारण ग्रामीण सड़क पर वाहनों को रोक कर पूछताछ कर रहे थे। उन्होंने बताया कि छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता कोयला घोटाले में दोषी करार