• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jayant Chaudhary meets Akhilesh Yadav
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जनवरी 2019 (16:14 IST)

रालोद, सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा, जयंत चौधरी ने अखिलेश से की मुलाकात

रालोद, सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा, जयंत चौधरी ने अखिलेश से की मुलाकात - Jayant Chaudhary meets Akhilesh Yadav
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने बुधवार को साफ किया कि उनकी पार्टी सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा रहेगी, लेकिन वह कितनी सीटों पर उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ेगी, इस बाबत अभी फैसला नहीं हुआ है। वैसे पार्टी अपनी छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के पूर्व में दिए गए बयान पर कायम है। सपा बसपा गठबंधन में सम्मानजनक स्थान पाने के लिए प्रयासरत राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार की दोपहर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके कार्यालय में मुलाकात की।


चौधरी को रालोद कार्यालय आना था लेकिन वे सीधे एयरपोर्ट चले गए। बाद में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने बुधवार को बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले और दोनों नेताओं के बीचे सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई है। हमारी पार्टी सपा गठबंधन का हिस्सा रहेगी, यह बात बिलकुल तय है।

उनसे पूछा गया कि पूर्व में उन्होंने गठबंधन से उप्र में लोकसभा की छह सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। इस पर उन्होंने कहा, हम अपनी मांग पर अभी भी कायम हैं लेकिन गठबंधन कितनी सीटें देता है, इस बात का फैसला पार्टी नेतृत्व और गठबंधन के नेताओं के बीच बातचीत से तय होगा।

इससे पहले आज सपा कार्यालय में अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बताया, अखिलेश से अच्छी वार्ता हुई है, जल्द ही निर्णय के बारे में बताया जाएगा। समझा जाता है कि दोनों नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में बात हुई। सपा-बसपा गठबंधन में रालोद को दो सीटें देने की बात ही है लेकिन रालोद ज्यादा सीटें मांग कर रही है।
ये भी पढ़ें
बीएसपी विधायक की डॉक्टर को धमकी, बोलीं हाथ खोलने पर मैं किसी की नहीं सुनती (वीडियो)