रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BSP MLA Ramabai threatens

बीएसपी विधायक की डॉक्टर को धमकी, बोलीं हाथ खोलने पर मैं किसी की नहीं सुनती (वीडियो)

बीएसपी विधायक की डॉक्टर को धमकी, बोलीं हाथ खोलने पर मैं किसी की नहीं सुनती (वीडियो) - BSP MLA Ramabai threatens
भोपाल। दमोह के पथरिया से बीएसपी विधायक रमाबाई पर सत्ता का नशा किस कदर हावी हो गया है, इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली।

पार्टी सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर दमोह जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण करने पहुंचीं विधायक मैडम ने अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर पहले प्रभारी सर्जन को खूब खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं धमकाने वाले अंदाज में विधायक ने डॉक्टर से कहा कि जब वो हाथ खोलती हैं तो फिर किसी की नहीं सुनती हैं।
विधायक रमाबाई जब अस्पताल के जिम्मेदारों की क्लास ले रही थीं तो मीडिया के कैमरों में पूरा वाकया कैद हो रहा था। दरअसल अस्पताल पहुंचीं बीएसपी विधायक से अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ पर इलाज के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया। इसके बाद विधायक अस्पताल स्टाफ पर जमकर बिफर पड़ीं। इसके पहले भी बीएसपी विधायक कुछ दिन पहले मंडी कर्मचारियों को धमकी दे चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पछाड़ा