गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu-Kashmir
Written By
Last Modified: जम्मू , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (14:17 IST)

पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया - Jammu-Kashmir
जम्मू। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रहवासी इलाकों पर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया और गोलीबारी अभी जारी है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह 9.30 बजे से छोटे हथियारों और मोर्टार गोलों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
 
मोर्टार से भारी गोलाबारी से सीमावर्ती दिग्वार इलाके में रहने वालों के बीच हड़कंप मच गया। इस महीने नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले में संघर्षविराम उल्लंघन की 4 घटनाएं हो चुकी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीरी अलगाववादी जेल से करते थे पाक हैंडलरों से बातचीत