मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir violence, Jammu and Kashmir police, separatism
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 25 जुलाई 2016 (16:46 IST)

कश्मीर में कर्फ्यू जारी, अलगाववादियों ने किया 'मार्च' का ऐलान

Regional News
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अलगाववादियों के मार्च निकालने के आह्वान के मद्देनजर अधिकारियों के सोमवार को सुरक्षा बढ़ाने के बीच कश्मीर में कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंध जारी हैं। घाटी में मौजूदा अशांति के दौरान अनंतनाग में ही सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिला नगर में कुछ तत्वों के मार्च निकाले जाने के आह्वान के बाद एहतियातन उपाय के तहत घाटी के अनंतनाग, बारामूला, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में 11 पुलिस थाना अंतर्गत इलाकों में भी कर्फ्यू है।
 
अधिकारी ने बताया कि 4 जिलों- बांदीपोरा, बडगाम, गंदरबल और कूपवाड़ा तथा श्रीनगर शहर के बाकी इलाकों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि घाटी में स्थिति अब तक शांतिपूर्ण है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
 
मोबाइल टेलीफोन, मोबाइल इंटरनेट सेवा और ट्रेन सेवा 17वें दिन भी स्थगित रही, जबकि नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादी समूहों द्वारा आहूत हड़ताल के चलते स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान भी बंद रहे।
 
घाटी में प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे अलगाववादी समूहों ने सोमवार को अनंतनाग जिले में मार्च निकालने का आह्वान किया। इस अशांति के दौरान अनंतनाग जिले में 15 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
 
उन्होंने इस हड़ताल को 29 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है और बुधवार को कुलगाम जिले में मार्च निकालने का भी आह्वान किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर हासिल करने का ख्वाब छोड़ दे पाकिस्तान : गुलाम नबी आजाद