शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Itarasi news in hindi
Written By जीतेन्द्र वर्मा
Last Updated :होशंगाबाद , बुधवार, 30 नवंबर 2016 (09:40 IST)

बैंक अधिकारी भाई से रुपए बदलवाने आया था, 21 लाख समेत गिरफ्तार

बैंक अधिकारी भाई से रुपए बदलवाने आया था, 21 लाख समेत गिरफ्तार - Itarasi news in hindi
होशंगाबाद। आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर भाई से एक एक हजार रुपए के पुराने नोट बदलवाने बिहार से इटारसी आए आलोक कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक के पास से बीस लाख 78 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।
 
आरोपी संघ मित्र एक्सप्रेस से इटारसी आया था। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया की उसका भाई अनुराग कुमार सिंह आईसीआईसीआई बैंक की इटारसी शाखा में मैनेजर है। पुलिस इस मामले में बैंक मैनेजर से भी पूछताछ कर रही है।
 
आरोपी युवक पटना जिले के मोर गांव का रहने वाला है और चेन्नई की एक कंपनी में काम करता है। वह बिहार से 21 लाख रुपए के एक-एक हज़ार रुपए के नोट इटारसी में बदलवाने आया था। 
 
दोपहर को आरोपी आलोक कुमार सिंह और आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर अनुराग कुमार सिंह  को पुलिस ने इटारसी की नोबी लाइन स्थित बैंक के सामने से गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें
दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, तापमान लुढ़का