• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Involved in legitimising Afzal Guru Delhi Polices big revelation in school bomb threats case
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 15 जनवरी 2025 (00:18 IST)

दिल्ली में बम विस्फोट की धमकी में अफजल गुरु से जुड़े तार, NGO को लेकर BJP ने AAP से पूछे सवाल

दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि 12वीं कक्षा के एक छात्र ने शहर के 400 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी थी और उसके माता-पिता का संबंध एक ऐसे गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) से है, जो एक राजनी

Arvind Kejriwal
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से यह स्पष्ट करने की मांग कि क्या हाल में दिल्ली में 400 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों से उनकी पार्टी का कोई संबंध है?  मीडिया खबरों के मुताबिक पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जिस स्‍टूडेंट के अकाउंट से ये ईमेल भेजी गई थी, उसका अफजल गुरु कनेक्‍शन सामने आया है।
 
दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि 12वीं कक्षा के एक छात्र ने शहर के 400 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी थी और उसके माता-पिता का संबंध एक ऐसे गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) से है, जो एक राजनीतिक दल का समर्थन करता है। पुलिस ने हालांकि राजनीतिक पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि एनजीओ ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का भी समर्थन किया था। इस खुलासे के मद्देनजर आप ने भाजपा पर विधानसभा चुनाव से पहले 'मनगढ़ंत' कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस के पास अभी तक 'कोई सबूत' नहीं आया है।
 
पुलिस के निष्कर्षों को 'बहुत संवेदनशील और गंभीर' करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि जांच के दौरान यह भी पाया गया कि छात्र के माता-पिता कुछ गैरसरकारी संगठनों से जुड़े थे, जो अतीत में ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जाता है।
उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह खबर गहरे संदेह पैदा कर रही है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि 'आप' के ऐसे अवांछित एनजीओ और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों से गहरे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बकवास करते हैं और झूठे बयान देते हैं। मैं स्पष्ट रूप से पूछना चाहता हूं कि क्या 'आप' सामने आ रहे भयावह और खतरनाक तथ्यों से अपने संबंध को स्पष्ट करेंगे, क्योंकि मामले में सामने आ रहे तंत्र से आपके साथ सीधी वैचारिक समानता दिखाई दे रही है।
त्रिवेदी ने जोर देकर कहा कि यह कोई ऐसी चीज नहीं है, जो अचानक सामने आ गई हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के माता-पिता ने अफजल गुरु की दया याचिका का समर्थन किया था। आप (सरकार) ने 'टुकड़े-टुकड़े' (जेएनयू परिसर में) नारे लगाने की मामले की फाइल (आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी के लिए) महीनों तक लंबित रखी। भाजपा नेता ने दावा किया कि दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के मामले में एनजीओ और आप नेतृत्व के बीच सीधा संबंध प्रतीत होता है।
 
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी इस मुद्दे पर आप पर निशाना साधा और दावा किया कि मामले की जांच के मद्देनजर उक्त एनजीओ, आप और उसके नेताओं के बीच संबंध कहीं-न-कहीं दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि यह एक संयोग नहीं है। वे ई-मेल सोची-समझी साजिश के तहत 400 स्कूलों को भेजे गए ताकि दिल्ली में डर का माहौल बनाया जा सके, क्योंकि उन्हें चुनाव जीतना था। अरविंद केजरीवाल न केवल दिल्ली के बल्कि देश के भी दुश्मन हैं। दिल्ली इस 'आपदा' से मुक्त हो, क्योंकि उन्होंने (आप ने) दिल्ली को बर्बाद कर दिया है।
sanjay singh
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने त्रिवेदी के आरोपों का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'नवनियुक्त दिल्ली पुलिस आयुक्त' बताया। आप नेता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे ऐसी चीजें जानते हैं जिनसे पुलिस भी अनजान है। सिंह ने यह भी पूछा कि पिछले साल मई में शहर के एक स्कूल को बम से उड़ाने की पहली धमकी मिलने के 8 महीने बाद भाजपा यह मुद्दा क्यों उठा रही है?
 
आप नेता ने कहा कि पुलिस के पास से अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है जबकि भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए अब यह मुद्दा उठाया है और त्रिवेदी ऐसे समय में निराधार कहानियां गढ़ रहे हैं, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव मुश्किल से 15 दिन दूर हैं।(भाषा) Edited by: Sudhir Sharma