मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. congress released the 4th list of 16 candidates see who got the ticket from where
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (22:03 IST)

Congress 4th List : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ मैदान में, देखें किसे कहां से मिला टिकट

pawan kumar chamling
Congress 4th List  : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नाम हैं। कांग्रेस ने पहली लिस्ट 12 दिसंबर को जारी की थी। इसमें 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। 24 दिसंबर को दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने 26 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा थी। 3 जनवरी को कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में अलका लांबा के नाम की घोषणा की थी।
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 16 और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ का नाम प्रमुख है जिन्हें पटेल नगर से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इससे पहले 3 अलग-अलग सूचियों में कुल 48 प्रत्याशी घोषित किए गए थे।
 
कांग्रेस उम्मीदवारों की इस चौथी सूची में हालांकि कुल 16 नाम हैं जिनमें से 1 नाम ईश्वर बागरी का है जिन्हें प्रमोद जयंत के स्थान पर गोकुलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले गोकुलपुर से जयंत का नाम घोषित किया गया था। पार्टी ने मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र ओखला से निगम पार्षद अरीबा खान को टिकट दिया है।
कांग्रेस ने गांधीनगर से कमल अरोड़ा, पालम से मांगेराम, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और शाहदरा से जगत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।(भाषा) Edited by: Sudhir Sharma